बाबर आजम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 

एक पोस्ट शेयर किया है। और लिखा है डिअर फैंस , 

में आज आपके साथ एक न्यूज़ शेयर करने जा रहा हूँ।

 मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा 

देने जा रहा हूँ। इस टीम का नेतृत्व  मेरे लिए बहुत 

सम्मान की बात है। लेकिन अब समय आ गया है 

कि में ये पद छोड़ दूँ और अपनी खेल भूमिका पर 

ध्यान केंद्रित करुँ। इसलिए मैंने पाकिस्तान क्रिकेट 

टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।