श्री हित प्रेमानंद महाराज जी का कहना है कि अगर
गुरु की आज्ञा में रहकर आप भजन करते हो तो
आपका बुरा प्रारब्ध भी बदल जाता है। प्रारब्ध का
मतलब है कि आपका बुरा समय , दुर्भाग्य भी
बदल जाता है। इसलिए हमें हमेशा गुरु की
आज्ञा का पालन करना चाहिए। और हमें हमेशा
गुरु के बताए अनुसार ही चलना चाहिए। जो
गुरु की आज्ञा का पालन करके भजन करेगा।
उस व्यक्ति पर कभी बुरा प्रारब्ध नहीं आएगा।
READ THIS ARTICLE