कृष्णा अभिसेक ने बताया कि जब में और भारती सिंह 

साथ में कॉमेडी करते थे तो मुझे भारती सिंह से जलन 

होने लगी थी कृष्णा अभिषेक ने बताया कि मुझे ये 

जलन हर्ष लिंबाचिया की बजह से होती थी क्योंकि

पहले हर्ष लिंबाचिया मेरे और सुदेश लहरी के लिए

स्क्रिप्ट लिखता था लेकिन बाद में जब भारती सिंह 

आ गयी थी। उसके बाद हर्ष लिंबाचिया भारती

सिंह के लिए स्क्रिप्ट लिखने लगा। जिसकी 

वजह से मुझे भारती सिंह से जलन होती थी।