समंथा और चैतन्य के तलाक पर तेलंगाना सरकार की 

मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक भड़काऊ बयान दे दिया है।

 जिससे साउथ के सभी स्टार्स भड़क चुके है। 

और कहा है कि पॉलिटिक्स को किसी की निजी 

जिंदगी में न लाएं। चैतन्य के पिताजी नागार्जुन ने 

मंत्री कोंडा सुरेखा का बयान बापस लेने को 

कहा है। चैतन्य की माताजी ने भी कहा है कि 

ये बयान बापस लो और सॉरी बोलो। ऐसे 

किसी के कैरेक्टर के ऊपर नहीं बोला जाता है।