मोहम्मद शमी टखने की चोट से क्रिकेट टीम में

 न आने की अफवाह फ़ैल रही है। लेकिन अब 

साफ़ हो गया है कि मोहम्मद शमी इस बार 

इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। मोहम्मद 

शमी की देखरेख बीसीसीआई के स्पेशलिस्ट 

कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नवंबर में 

वह क्रिकेट टीम का हिस्सा रह सकते है। 

इसलिए जाहिज है कि मोहम्मद शमी 

इस बार क्रिकेट टीम का हिस्सा रह सकते हैं।