तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार 

निभाने बाली पलक सिंधवानी ने प्रोडूसर्स पर गंभीर 

आरोप लगा दिए हैं। सोनू ने कहा है कि वो लोग 

उसका मानसिक शोषण कर रहे हैं। और उसे टॉर्चर 

भी किया जा रहा है। सोनू ने इस तरह के बयान मीडिया के 

सामने दिए हैं। इसके बाद सोनू ने ये शो को छोड़ दिया है।

सोनू ने एक पोस्ट भी किया है। उसमे लिखा है कि ये

मेरी आखिरी शूटिंग है इसके बाद अब में शूट नहीं 

करुँगी। और सभी ऑडियंस को धन्यबाद बोला।