समंथा के तलाक की बहुत सारी अफवाहें बताई जाती हैं।
उनमे से एक ये भी है। बताते हैं कि चैतन्य को
समंथा की फिल्मो और ओटीटी प्लेटफार्म पर
बोल्ड रोल्स लेने से नाराजगी थी। इसलिए उनका
तलाक हुआ था। कुछ लोगों का कहना है कि
समंथा पर अबॉर्शन से लेकर एक्स्ट्रा अफेयर तक के
आरोप थे। इसलिए दोनों ने आपसी सहमति से
तलाक लेने का सोचा था। इसलिए समंथा रूथ प्रभु
और नागा चैतन्य का तलाक हुआ था।
READ THIS ARTICLE