तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोनू का किरदार

 निभाने बाली पलक सिंधवानी ने ये शो छोड़ने का 

फैसला लिया है। बताया जाता है कि सोनू उर्फ़ 

पलक सिंधवानी ने प्रोडूसर्स को बिना बताये 

कुछ ऐसा शूट कर दिया था जिसकी उसे परमीशन 

नहीं थी। जब ये बात प्रोडूसर्स के पास पहुंची तो

 प्रोडूसर्स ने सोनू से शो को छोड़ने के लिए कहा। 

सोनू ने काफी बात चीत भी की थी लेकिन आखिर 

फैसला यही था कि सोनू को इस शो को छोड़ना पडा।